अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी रविवार सुबह आगरा आएंगे। ताजमहल का भ्रमण करेंगे। इस दौरान ताजमहल पर कड़ा पहरा रहेगा। शहर मुफ्ती मजीद रूमी की अगुवाई में मुस्लिमों का प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान के विदेशी मंत्री से मिलना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को मिलने की इजाजत नहीं दी है।
अफगान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी की आगरा यात्रा पर पुलिस और प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा। सहारनपुर हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने अफगानी नेता की ताजमहल भ्रमण के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ताजमहल में प्रवेश के दौरान भी सख्ती रहेगी।
उधर, मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल को मिलने की इजाजत नहीं मिलने पर हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, शहर काजी सैय्यद अहमद अली, दाऊद इकबाल, इरफान अहमद और दाऊद शेख ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक सम्मानित नेता से मुस्लिमों को मिलने से रोकना गलत है। यह पुलिस और प्रशासन की मनमानी है।
जिला प्रशासन के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे अफगान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी देवबंद से शिल्पग्राम आएंगे। सुबह 11 से 12 बजे तक ताजमहल भ्रमण करेंगे। फिर दारुल उलूम जाएंगे। इससे पहले होटल ओबराय अमर विलास में दोपहर का भोजन करेंगे। अफगान विदेश मंत्री के आगरा दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।