पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में एक 13 वर्षीय आत्मघाती हमलावर ने एक शादी समारोह में खुद को उड़ा लिया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी फैयाज मोहम्मद बाबरखिल ने कहा कि बच्चे ने शुक्रवार की सुबह सरकार समर्थक मिलिशिया के कमांडर मलिक तूर के यहां आयोजित शादी में जाकर खुद को उड़ा लिया।
इस हमले में तूर की मौत हो गई है और अधिकारियों का कहना है कि वह हमलावर का निशाना था। यह हमला नंगरहार प्रांत के पचिरवा अगम जिले में हुआ था। फिलहाल, किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। लेकिन, तालिबान और इस्लामिक स्टेट के सहयोगी, दोनों की पूर्वी अफगानिस्तान में मजबूत उपस्थिति है, और आईएस समूह का मुख्यालय नांगरहार प्रांत में है।
अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में 13 जून को भी एक आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की जांच चौकी के निकट खुद को उड़ा लिया था। इस दौरान 11 लोग मारे गए और 13 घायल हो गए थे। तब हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन की अफगान शाखा ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।