हाल ही में अपराध का एक मामला ऐसा सामने आया है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ आंवला के गैनी चौकी क्षेत्र की विवाहिता ने पति पर कुकर्म और सास व देवर पर पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इस मामले में विवाहिता ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसका विवाह पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के युवक के साथ हुआ था और शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल वाले मायके से 5 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे. वहीं इस मामले में महिला ने आगे बताया कि पिता की मौत हो जाने की वजह से मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, लेकिन वह अपनी जिद पर अडे़ रहे और उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे. वहीं आगे महिला का यह भी आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है और देवर के साथ भी संबंध बनाने को मजबूर करता है. बीते 16 मई को ससुराल वालों ने तीन बच्चे छीनकर मारपीट कर घर से भगा दिया और अब इस मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेजा है. वैसे यह मामला हम पहला मामला नहीं कह सकते हैं क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है जो जल्द पूरी कर ली जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal