अपने शेयर बेच करोड़पति बने Paytm के 200 कर्मचारी.....

अपने शेयर बेच करोड़पति बने Paytm के 200 कर्मचारी…..

ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम दिन प्रतिदिन नई ऊंचाईयों की छूती जा रही है. सोमवार को कंपनी ने ऐलान किया कि उनकी मार्केट वैल्यू 63,537 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. पेटीएम के पूर्व और मौजूदा 200 कर्मचारियों ने अपनी ESOP को बेचा है, जिनकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए तक की है. जिसके कारण कंपनी की मार्केट वैल्यू में काफी उछाल आया है.अपने शेयर बेच करोड़पति बने Paytm के 200 कर्मचारी.....

पेटीएम के बयान के मुताबिक, कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 बिलियन यूएस डॉलर तक छू गई है. पिछले साल मई में ये वैल्यू करीब 7 बिलियन डॉलर तक की थी. हाल ही में जापान सॉफ्टबैंक कंपनी ने भी पेटीएम में करीब 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया था. जिसके बाद पेटीएम फ्लिपकार्ट के बाद देश का सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बन गई थी.

ESOP किसी भी कंपनी के कर्मचारी को मिल रही सैलरी से अलग होते हैं. 200 कर्मचारियों ने इन शेयरों को बेचा जिसके कारण कंपनी के खाते में 300 करोड़ जुड़े हैं. 

बता दें कि इससे पहले पिछले साल ही पेटीएम के फाउंडर विजय शंकर शर्मा ने अपने 1 फीसदी शेयर को बेचा था जिससे कंपनी ने करीब 325 करोड़ रुपयए कमाए थे. गौरतलब है कि पेटीएम का दायरा लगातार बढ़ा है. हाल ही में पेटीएम को बैंक का लाइसेंस भी मिला है. पेटीएम इस समय पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम मॉल, पेटीएम मनी समेत कई अन्य प्रोडक्ट को चला रहा है.

गौरतलब है कि बीते साल मई में कंपनी ना पेटीएम बैंक लाइव हुआ था. कंपनी के मुताबिक पहले साल में 31 ब्रांच और 3,000 कस्टमर प्वॉइंट बनाने का लक्ष्य था. पहले एक मिलियन पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट कस्टमर्स को 25 हजार रुपये जमा करने पर उन्हें 250 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com