सर्दियाँ आ रही है और सर्दियों में भी सभी अपने लुक को कूल ही बनाना चाहते हैं. ऐसे में सभी की इच्छा स्मार्ट व आकर्षक लुक में दिखने की होती है. इसी के चलते इस सर्दी में अपने वार्डरोब में सर्दियों के उन कपड़ों को शामिल करें जो हमेशा ट्रेंड में बने रहें. बता दें, ‘आशिमा एस कूट्यो’ की मालकिन आशिमा शर्मा और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनुष्का तुगनैट ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं कि आप सर्दियों में क्या पहन सकते हैं जिसमें आप काफी स्मार्ट लगेंगे. जानते हैं-
* बेल्टेड स्वेटर :
इस सर्दी के मौसम में आप स्वेटर में भी खुद को फिट दिखा सकती हैं. बेल्टेड स्वेटर आपको मॉडर्न लुक देगा.
* शोल्डर पैड्स :
इस साल शोल्डर पैड्स बड़े पैमाने पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक अन्य ट्रेंड पगोडा शोल्डर का भी काफी चलन में हैं. ये स्टाइल फैशन से बाहर हो गया था, लेकिन फिर से वापस आ रहा है.
* लेदर जैकेट :
डेनिम के बाद अब लेदर के साथ लेदर पहनने का चलन फैशन में है. लेदर जैकेट को जीन्स या लेदर स्कर्ट को सैटिन टॉप के साथ पहनें. फॉल-विंटर (पतझड़) सीजन में सिर से लेकर पैर तक लेदर आउटफिट पहनने का चलन फैशन में रहेगा.
* एनिमल प्रिंटेड पैटर्न आउटफिट :
सर्दी के सीजन में एनिमल प्रिंटेड पैटर्न वाले आउटफिट भी चलन में रहेंगे. लेपर्ड प्रिंट तो हमेशा से चलन में रहा है और इसे हमेशा पसंद भी किया गया है. लेपर्ड प्रिंट वाले मिडी स्कर्ट पहनकर भी आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं.