अपनी दूसरी फिल्मों की तरह ही आयुष्मान खुराना की बाला भी धीरे-धीरे अपना कलेक्शन ग्राफ बढ़ाती जा रही है. 17वें दिन बाला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बाला के कलेक्शन साझा किए हैं. फिल्म ने 17वें दिन शनिवार को 2.50 करोड़ का कारोबार किया है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 1.35 करोड़ था. 17 दिनों में बाला का टोटल कलेक्शन 102.65 करोड़ हो गया है.
बता दें बाला 7 नवंबर को रिलीज हुई थी. यह अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं है जबकि दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में आयुष्मान ने बालमुकुंद शुक्ला नाम के एक गंजे आदमी का किरदार निभाया है. भूमि पेडनेकर ने एक सांवली लड़की लतिका त्रिवेदी और यामी गौतम ने टिक टॉक स्टार परी मिश्रा का किरदार निभाया है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों के काफी अच्छे रिव्यूज मिले.