एजेंसी/नई दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर को पिछले दिनों दिए भाषण को लेकर चर्चा गरम है. यह भी दावा किया जा रहा है कि खेर ने अपने भाषण से मोदी विरोधी लोगों की बोलती बंद कर दी है. लेकिन, अब बीजेपी में ही अनुपम खेर के खिलाफ आवाज उठने लगी है. बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अनुपम खेर पर जोरदार हमला बोला है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘अनुपम खेर ने साबित कर दिया है कि वे सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी खलनायक है.’ दरअसल अपने भाषण में अनुपम खेर ने यह कह दिया था कि विवादास्पद भाषण देने वाले योगी और साध्वी जैसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए.
इसके बाद से योगी आदित्यनाथ नाराज चल रहे हैं. गौरतलब है कि योगी और साध्वी प्राची के कई उग्र बयानों से बीजेपी को बैकफुट पर जाना पड़ा है. अनुपम खेर पर हमला करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लीविंग कार्य़क्रम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि ‘जब इलाहाबाद में कुंभ हो सकता है, हरिद्वार में गंगा पर हो सकता है, नासिक में हो सकता है, और वह भी कुछ दिन नहीं महीनों तक, तो फिर यमुना पर कोहराम क्यों. ये सब देश की छवि को धूमल करने की कोशिश है.