अनजान वनस्पतियों को पहचान दिलाने का बीड़ा उठाया एनबीआरआइ ने: यूपी

जैव विविधता में देश बहुत धनी है। वैसे तो लाइकेन, शैवाल जैसी सूक्ष्म वनस्पतियों से लेकर ऊंचे पेड़-पौधों तक बहुत सी प्रजातियों के बारे में जानकारी है। इसके बावजूद प्रकृति ने हमें ऐसी ढेरों वनस्पतियों से नवाजा है, जिनकी हम अब तक पहचान भी नहीं कर सके हैं।

सीएसआइआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआइ) ने देश के कोने-कोने में मौजूद ऐसी तमाम अनजान वनस्पतियों को पहचान दिलाने का बीड़ा उठाया है।

एनबीआरआइ के निदेशक प्रो. एसके बारिक बताते हैं कि संस्थान द्वारा पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर और मिजोरम में वनस्पतियों की खोज का काम किया जा रहा है, लेकिन अब लक्ष्य यह है कि संरक्षित वन क्षेत्र, टाइगर रिजर्व, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सहित ऐसे तमाम इलाके, जो जैव विविधता के लिहाज से अब तक या तो अनछुए रहे हैं, अथवा जहां का ब्योरा वैज्ञानिक अभी जुटा नहीं पाए हैं, उनकी पहचान की जाएगी।

प्रो. बारिक बताते हैं कि अनजान वनस्पतियों की पहचान करने की दिशा में यह कोशिश तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही, आदिवासी बाहुल्य इलाके अथवा क्षेत्र विशेष में ग्रामीण इलाके जहां स्थानीय स्तर पर उपलब्ध वनस्पतियों का प्रयोग औषधि के रूप में किया जा रहा है उनके पारंपरिक ज्ञान को समेट कर इसे सहेजने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। यही नहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में औषधीय वनस्पति के प्रचलित प्रयोग का ब्योरा जुटाकर उससे उ’च गुणवत्ता के उत्पाद तैयार कर लोगों को जीवन स्तर सुधार कर भरण-पोषण में भी मदद की जा सकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com