घर के बुजुर्गों से नाग-नागिन के नाचने की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी लेकिन हकीकत में ऐसा ही एक नजारा कैमरे में कैद हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नाग-नागिन का डांस जमकर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो ट्विटर यूजर वसुधा वर्मा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। वसुधा के मुताबिक यह वीडियो गोल्फ कोर्स में शूट किया गया था। 36 सेकंड के इस वीडियो में दो सांप एक दूसरे से लिपटते हुए नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो घास के मैदान के एक किनारे पर पेड़ों और झाड़ियों के बीच में शूट किया गया है। वीडियो पोस्ट करने वाली यूजर ने दावा किया है कि यह वीडियो एक गोल्फ कोर्स का है।
एक NGO में कॉरपोरेट इंगेजमेंट डायरेक्टर वसुधा वर्मा ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ‘गोल्फ कोर्स का यह कोना डांस फ्लोर बन गया है। शालीन, लयबद्ध घुमाव! प्रकृति सुंदर है।’ इस वीडियो को वर्मा ने चार फॉरेस्ट ऑफिसर्स को टैग भी किया है।
ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद यह वीडियो 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर दर्जनों कमेंट्स भी आ चुके हैं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वालों में IFS अधिकारी सुशांत नंदा भी शामिल हैं। जिन्होंने पुष्टि की है कि यह जहरीले सांप कोबरा नहीं हैं बल्कि यह चूहे खाने वाले सांप हैं।
एक यूजर ने कमेंट्स में लिखा कि यह नागिन डांस है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘यह मैटिंग है, प्रकृति प्रेमी कृपया उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें।’ बता दें कि चूहे खाने वाले सांप जहरीले नहीं होते हैं, गलतफहमी के चलते उन्हें मार दिया जाता है। कमेंट्स के दौरान कुछ लोगों ने इसे नर और मादा सांप का mating Dance बताया।