अचानक लेह पहुंच कर PM मोदी ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला

भारत और चीन के तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लद्दाख पहुंचे। पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट पर उतरे। फिर वहां से निमू में बनी फॉरवर्ड पोस्ट पर गए। वहीं मोदी ने ताजा हालातों की जानकारी ली। पीएम मोदी लद्दाख में उन जवानों से भी मिलने जाएंगे जो गलवान झड़प में घायल हुए थे। मोदी का यह दौरा चीन को संदेश भी है कि देश फौज के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी के साथ इस दौरे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एम एम नरवणे भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी यह बात स्पष्ट कर दिया था कि कि हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है, और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी नहीं रोक सकता। इस बारे में किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए। तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का लेह दौरा…

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सीमा विवाद के बीच PM नरेंद्र मोदी अचानक लेह के दौरे पर पहुंचे हैं। PM मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल नरवाने भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस वक्त सेना के अधिकारी ब्रीफ कर रहे थे उस वक्त बड़ी संख्या में जवान वहां मौजूद थे।

पीएम मोदी सुबह-सुबह नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। सिन्धु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह बेहद कठिन इलाकों में से एक है। इस तस्वीर में पीएम मोदी सीडीएस बिपिन रावत के साथ बैठे दिख रहे हैं।

पीएम मोदी ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और सेना की तैयारियों का जायजा भी लिया।

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी गलवन घाटी में चीनी सैनिकों को खदेड़ने वाले बहादुर सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल, इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के दौरे पर जैने वाले थे, लेकिन बाद में उनका दौरा टल गया। जिसके बाद सीडीएस रावत अकेले लेह के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन पीएम मोदी ने अचानक लेह पहुंचकर सबसे चौंका दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com