धर्म ग्रंथों के अनुसार, हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय हनुमान चालीसा का पाठ करना है। ऐसे में में जो व्यक्ति रोज हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसकी इच्छा शक्ति भी बहुत मजबूत हो जाती है। वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करने की विधि बहुत आसान है, लेकिन कुछ लोग जानकारी के अभाव में कुछ गलतियां कर देते हैं इस कारन उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाता है।
इन बातों का रखें ध्यान:
# सुबह स्नान आदि करने के बाद लाल धोती पहनकर हनुमानजी के चित्र या मूर्ति के सामने बैठकर नियमपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए तभी लाभ मिल पाता है।
ये 10 तरह की औरतें होती हैं बहुत ज्यादे अच्छी और सौभाग्यवती, शास्त्रों में लिखा है यह राज, जानकर जायेंगे चौंक
# कई बार लोग अस्वच्छ अवस्था (गंदे कपड़ों और रजस्वला स्त्री के स्पर्श के बाद) में ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं यह गलत है क्योंकि इससे हनुमान चालीसा का लाभ नहीं मिल पाता है।
# हनुमान चालीसा का पाठ करते समय बैठने के लिए ऊनी या कुशा के आसन का उपयोग करना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता।
# हनुमान चालीसा का पाठ करते समय ध्यान सिर्फ ईश्वर भक्ति में ही लगा होना चाहिए अगर आपका ध्यान इधर-ऊधर की बातें सोचने में लगता है तो लाभ नहीं मिलेगा।