ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम आपको कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। आशा है कि आपको ये उपाय पसंद आएंगे और आप इनका प्रयोग कर अपने जीवन और भी बेहतर बना सकेंगे।
कहते हैं ज्योतिषशास्त्रों के मुताबिक
व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं और परेशानियों का हल निकाला जा सकता है. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार हाथ में बहुत सी अंगूठी पहनने कीसलाह दी जाती है. ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति की परेशानियों का हल उनके राशि के अनुसार धातु की अंगूठी को धारण करने के बाद हल मानी जाती है. जी हाँ, कई प्रकार की धातु होती है जिसे पहनने से लाभ होता है. कई लोग ऐसे हैं जो ज्योतिष से पूछकर पूरे विधिविधान के मुताबिक चांदी की अंगूठी को धारण कर लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है इससे उनके जीवन की हर परेशानी का अंत हो जाएगी और ऐसा होता भी है.
इन रशिवालो को नहीं धारण करनी चाहिए चांदी की अंगूठी
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक ऐसी तीन ऐसी राशि के बारे में जिन्हे भूलकर भी चांदी की अंगूठी नहीं धारण करना चाहिए. जी हाँ, क्योंकि यह उनके लिए अशुभ होता है. कहते हैं चांदी की अंगूठी इन जातको के लिए दुर्भाग्य का कारण भी बन जाती है और इनकी किमस्त को फोड़ देती है. जी हाँ, ऐसी तीन राशियां जिनकी किस्मत में चांदी की अंगूठी शोभा नहीं देती है. जिन तीन राशियों को चांदी की अंगूठी धारण नहीं करनी चाहिए वे राशियां हैं, मेष राशि, धनु राशि, कन्या राशि.
जी हाँ, इन तीन राशियों के जातको के लिए चांदी की अंगूठी धारण करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. चांदी की अंगूठी इनके जीवन में असफलता का कारण बन जाती है.