वास्तु के अनुसार लॉफिंग बुद्धा को रखना भी काफी शुभ माना जाता है। कहते हैं कि लॉफिंग बुद्धा घर में खुशियां लेकर आते हैं और इसके साथ ही इन्हे घर में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है। लॉफिंग बुद्धा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। तो आइए आज बताते हैं लॉफिंग बुद्धा को घर में रखने के सकारात्मक प्रभाव कैसे होता है।

घर के सदस्यों की मानसिक शांति को बनाएं रखने के लिए साथ ही घर के वातावरण को सकारात्मक बनाएं रखने के लिए घर में ऐसे लाफिंग बुद्धा लाने चाहिए जो ध्यान मुद्रा में बैठे हों।
घर को सभी तरह की बाधाओं से दूर रखना हो तो घर में नाव पर बैठे लॉफिंग बुद्धा रखने चाहिए।
दुर्भाग्य से छुटकारा चाहिए हो तो घर में लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना चाहिए।
अगर संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है तो घर में बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।
पैसों से जुड़ी परेशानी के निवारण के लिए घर में धन की पोटली लिए लॉफिग बुद्धा की मूर्ती रखना चाहिए।
बिजनेस में तरक्की के लिए दुकान में दोनों हाथों को ऊपर किए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal