प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से मदर डेयरी भी जुड़ गया है। इसी कड़ी में मदर डेयरी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टोकन (खुला) दूध को 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है।
मदर डेयरी ने ऐसा प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने और खुले दूध के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया है। फिलहाल 4 रुपये सस्ता दूध दिल्ली में मदर डेयरी के 900 बूथों पर उपलब्ध होगा।
टोकन दूध पर 4 रुपये कम करने से उपभोक्ताओं को करीब 90 करोड़ रुपये सालाना का फायदा होगा। कंपनी ने टोकन वाले दूध की मांग को पूरा करने के लिए अपनी कैपेसिटी को भी 10 लाख लीटर प्रतिदिन तक बढ़ाएगा।
कंपनी को मुताबिक एक लीटर दूध में 4.2 ग्राम प्लास्टिक का प्रयोग होता है। ऐसे में सालाना 900 मीट्रिक टन प्लास्टिक का उपयोग कम हो जाएगा।