आज हर इंसान चाहता है उसको दुनिया जानें और वो भी उसके कर्मों से। अक्सर हमे अपने जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है कई बार हम किसी के सामने बोल नहीं पाते या हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है इस समस्या के निदान के लिया हम आपको उपाय बताते है।
घर में करें ये उपाय:
# आप अपने घर में एक पीतल का शेर रख सकते है क्योंकि शेर को आत्मविश्वास का प्रतिक माना जाता है इसके रखने से आपके अंदर आत्मविश्वास आ जायेगा।
# वास्तुशास्त्र के अनुसार आप घर के उत्तर-उत्तर-पूर्व महावास्तु क्षेत्र में पीतल का बना हुआ एक शेर रखे जिससे आपके व्यक्तितत्व में गजब का परिवर्तन आएगा।
# इसके आपका व्यक्तित्व सकरात्मक हो जायेगा और समज में आपकी उपस्थिति भी शक्तिशाली बना देगा लेकिन ध्यान रखे की शेर को रखते वक्त शेर का मुँह घर के अंदर की तरफ होना चाहिए।