यक़ीनन आप भी ये जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर आपके दांत आपके भविष्य के राज कैसे खोलते है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में जरा विस्तार से बता ही देते है. गौरतलब है कि शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है, कि जिस व्यक्ति के दांतो के बीच खाली जगह होती है, वो व्यक्ति अपने आप में भी काफी बुद्धिमान और चतुर होते है. जी हां यानि अगर आपके दांतो के बीच में भी गैप है, तो यक़ीनन आपका दिमाग भी काफी तेज होगा. इसके इलावा इन लोगो के बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये लोग न केवल बुद्धिमान होते है, बल्कि काफी समझदार भी होते है.
शायद यही वजह है कि जब इन लोगो पर कोई मुसीबत आती है या इनके सामने कोई आर्थिक संकट की स्थिति आती है, तो ये लोग उस स्थिति का सामना बड़े धैर्य के साथ करते है. इसके साथ ही ये लोग काफी हिम्मती भी होते है. वही अगर इनके स्वभाव की बात करे तो ये लोग काफी खुले मिजाज के होते है. यानि ये लोग बेझिझक बात करने में यकीन रखते है. जी हां ये लोग किसी भी बात को कहने और करने में हिचकिचाते भी नहीं है. इसलिए अगर आपके दांतो के बीच भी गैप है या खाली जगह है, तो हमें यकीन है कि आपका स्वभाव भी कुछ ऐसा ही होगा. वैसे आपको बता दे कि जिन लोगो के दांतो के बीच खाली जगह होती है, उन्हें खाने का भी काफी शौंक होता है.
अब भले ही इन लोगो के दांतो के बीच खाना क्यों न फंस जाए, लेकिन ये लोग खाने को नहीं छोड़ सकते. जी हां इसलिए तो हमने कहा था कि ये लोग बेमिसाल होते है और इन्हे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता. हालांकि ऐसा माना जाता है, कि जिन लोगो के दांतो के बीच गैप होता है, वो काफी भाग्यशाली भी होते है और ये जो चाहते है, वो इन्हे मिल ही जाता है. अब भले ही आप इस बात पर यकीन करे या न करे, ये तो आपकी सोच पर ही निर्भर करता है. मगर हम तो केवल इतना ही कह सकते है, कि अगर वास्तव में आपके दांत भी ऐसे है तो आप सच में एक भाग्यशाली व्यक्ति है.
अब यूँ तो मेहनत के बिना इंसान कुछ हासिल नहीं कर सकता, लेकिन कई बार इंसान का भाग्य ही उसकी कामयाबी का कारण होता है. वैसे भी आपने अक्सर सुना होगा कि भाग्य के बिना इंसान की मेहनत भी उसका साथ नहीं देती.