अगर अपने रिश्ते को बनाना हैं मजबूत, आपके लिए हैं ये 10 टिप्स

अगर अपने रिश्ते को बनाना हैं मजबूत, आपके लिए हैं ये 10 टिप्स

किसी भी रिश्ते को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए दोनों ओर से कोशिश करना बेहद आवश्यक होता है। अगर आप सोचें कि सामने वाला सबकुछ करे और आपको कुछ न करना पड़े तो दरार वहीं से पड़नी शुरू हो जाती है, क्योंकि कोई भी रिश्ता एकतरफा ज्यादा दिन नहीं चलता। ऐसे में जरुरी है कि आप भी अपनी ओर से कोशिश करें ताकि रिश्तों में मधुरता बनी रहे। ये हैं वो दस टिप्स जिनके जरिए आप रिश्तों को मजबूत बनाए रख सकते हैं।अगर अपने रिश्ते को बनाना हैं मजबूत, आपके लिए हैं ये 10 टिप्स

किसी के साथ खुशी से रहने के लिए सबसे जरुरी है कि आप खुद से प्यार करें और सहज रहें। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये एक खुशमिजाज पार्टनर की निशानी होती है।

रिश्ता कोई भी हो बात करने बेहद जरुरी है। अपने पार्टनर से अपनी भावनाएं जरूर व्यक्त करें और उनके जवाब को भी सुनें। अगर कोई परेशानी है तो पार्टनर को जरूर बताएं, उनको अनुमान लगाने के लिए न छोड़ दें। अपनी बातें बताने से विश्वास बढ़ता है और रिश्ते मजबूत होते हैं। साथ ही, सिर्फ परेशानियां ही नहीं अपनी खुशी बांटना भी न भूलें।

ईमानदारी मजबूत रिश्ते का मूल मंत्र है। इससे विश्वास बढ़ता है तो अपने पार्टनर से कुछ छुपाएं नहीं क्योंकि छोटी चीजें भी रिश्तों में दरार ला सकती हैं।

अपने पार्टनर को स्पेस देना बहुत जरुरी है। अगर आप उन्हें हार बात पर टोकेंगे या हर चीज में दखल देंगे तो इससे घुटन महसूस होने लगती है। फ्रेंड सर्किल अलग होना, अलग चीजों में दिलचस्पी होना या रिश्तों के अलावा दूसरी चीजों में दिलचस्पी बुरी बात नहीं है।

एक दूसरे के आईडिया और विचारों को महत्त्व देना आवश्यक है। जिसके लिए एक दूसरे को ध्यान से सुनना और हौसला बढ़ाना जरुरी है।

कहते हैं माफ करने वाला सबसे बड़ा और दयावान माना जाता है। यही नियम रिश्तों में भी लागू होता है, माफी मांगना और देना दोनों सीखें। गलती सबसे होती है इसलिए अपने पार्टनर की गलती को माफ करें और खुद गलती करने पर माफी मांग भी लें।

एक दूसरे का सहयोग रिश्ते की डोर को मजबूती से बांधे रखता है। जब आपका पार्टनर कोई नेक काम करे तो उन्हें सहयोग करें।

सेक्स के विषय में खुल कर और पूरी ईमानदारी के साथ चर्चा करना जरुरी है। अपने पार्टनर को ये अवश्य बातएं आपको क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं। अपने पार्टनर को भूल कर ऐसा करने को न कहें जिसमें वो असहज हों, क्योंकि सहमति लेना बेहद आवश्यक है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com