विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां सीएम अखिलेश यादव फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं, वहीं उनके चाचा शिवपाल उनके सभी कामों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। पहले तो अखिलेश के न चाहते हुए समाजवादी पार्टी का विलय कौमी एकता पार्टी के साथ कर दिया गया। अब बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को पार्टी में युवजन सभा का प्रदेश सचिव का पद दे दिया गया। इससे पहले गुंडई प्रवत्ति के कारण पार्टी से निष्कासित राज किशोर सिंह के भाई बृजकिशोर को भी टिकट प्राप्त हुआ है।
इस कदम के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब्बास बिन मुख्तार अंसारी को विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़वाने की तैयारी की जा रही है। गुरूवार को बलिया में अब्बास अंसारी ने जिस जोरदार ढंग से शिवपाल यादव का स्वागत किया उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपनी राजनीति पारी के लिए एकदम तैयार हैं।
वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर अब्बास ने कहा कि पार्टी पूर्वांचल की 168 सीटों पर जहां भी टिकट देगी वह मजबूती से चुनाव लड़ेगें।
बाहुबली मुख्तार अब्बास अंसारी के दो बेटे हैं। वहीं उनके बेटे सोहब अंसारी को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्ला को पहले ही मोहम्मदाबाद से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है।
अब्बास अंसारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी-कॉम की पढाई की है साथ ही वह निशानेबाजी में भी माहिर हैं। और कई प्रतियोगिताएं भी जीत चुके हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
