चौतरफा विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई। इसके साथ ही इस विवादित फिल्म की रिलीज का रास्ता भी साफ हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावत’ को किसी भी राज्य में बैन किए जाने पर सख्त एतराज जताते हुए 25 जनवरी को रिलीज किए जाने की मुहर लगाई। बावजूद इसके फिल्म का विरोध कर रहे हिंदुवादी संगठन करणी सेना के तेवर अभी नरम नहीं पड़े हैं।
25 जनवरी को करणी सेना ने भारत बंद करवाने की चेतावनी दी है। साथ ही उन सभी सिनेमाघरों में तोड़फोड़ भी किया जा रहा है, जहां ये फिल्म रिलीज होने वाली थी। करणी सेना का ये विरोध समझ से परे है क्योंकि देश में फिल्मों को प्रमाणित करने वाली सबसे बड़ी संस्था सेंसर बोर्ड ने पहले ही फिल्म को पास कर दिया है। ये निर्माताओं की संवेदनशीलता ही मानी जाएगी कि लोगों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए फिल्म का नाम तक बदल दिया गया।
संजय लीला भंसाली ने फिल्म का नाम पद्मावती से ‘पद्मावत’ कर दिया। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं जब विवाद होने के बाद किसी फिल्म का नाम बदला गया। आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों पर जिसका टाइटल बदलने तक की नौबत आ गई।
शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बिल्लू बारबर का नाम बदलकर ‘बिल्लू’ रखना पड़ा। इरफान खान, लारा दत्ता स्टारर इस फिल्म के नाम को जातिसूचक करार देते हुए जाति विशेष ने जमकर विरोध किया। विवाद थमता ना देख टाइटल से बारबर हटाना पड़ा।
प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘आर…राजकुमार’ की फिल्म का नाम पहले रैम्बो राजकुमार था। मगर जब हॉलीवुड के मेकर्स से इसकी अनुमति नहीं मिली तो मजबूरन शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म का नाम बदलना पड़ा।