अंबेडकरनगर में अनियंत्रित ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, 7 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में बीती मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी परिवहन निगम की बस में सामने से टक्कर मार दी। इससे बस के चालक समेत सात यात्री घायल हो गए। बस चालक की हालत गंभीर बनी है। उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दौड़ाकर दुर्घटना करने वाले ट्रक को अकबरपुर में पकड़कर कब्जे में ले लिया है। घटना में बस का अगला हिस्सा व कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

ये है पूरा मामला 

मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्नावा बाजार का है। यहां बीती रात लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की बस मऊ से लखनऊ की तरफ जा रही थी। रात करीब नौ बजे बस अकबरपुर पहुंची थी। वहां से वह लखनऊ के लिए रवाना हुई। रात करीब साढ़े नौ बजे वस अन्नावां बाजार के पूर्वी छोर पर पहुंची थी। इस बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सामने से टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर तीन दुकानों का बोर्ड तोड़ते हुए सड़क किनारे बनी जल निकासी की नाली मैं जाकर रूकी। इससे बस चालक मऊ जनपद के थाना मऊ के गांव अलीगंज निवासी दीपक प्रजापति तथा इसके पीछे सीट पर बैठी सवारियां सुमन देवी समेत सात लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अहिरौली थाने के उपनिरीक्षक अतर सिंह तथा पीआरबी की टीम पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक व एक यात्री को एंबुलेंस कर्मियों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जबकि पांच यात्रियों को उनके परिवारीजन बाजार के स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराकर इलाज के लिए अन्यत्र व गंतव्य की तरफ रवाना हो गए। एक यात्री का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

क्या कहती है पुलिस ? 

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने की दशा में जांच व कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com