अंबाला से चार रूटों पर शुरू होगी उड़ान: टर्मिनल का नाम छावनी एयरपोर्ट रखा

एयरफोर्स स्टेशन के पास लगती डेयरी फार्म की 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल तैयार किया गया है। यह जमीन रक्षा मंत्रालय से अब नागरिक उड्डयन विभाग के नाम स्थानांतरित की जा चुकी है।

अंबाला के घरेलू एयरपोर्ट से चार स्थानों के लिए उड़ान को स्वीकृति मिल गई है। इसमें अंबाला से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ रूट को फाइनल किया है। अब इन रूटों पर विमान सेवा प्रदाता कंपनी को लाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह काम प्रदेश का नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिये किया जा रहा है। इधर, अंबाला छावनी में घरेलू एयरपोर्ट पर जो सिविल कार्य होना था, वह पूरा हो चुका है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से स्टॉफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

टर्मिनल का नाम भी छावनी एयरपोर्ट रखा है। यह नाम इसीलिए रखा गया, जिससे कि नाम के लिए किसी प्रकार की बड़ी प्रक्रिया में समय जाया न हो। सब कुछ ठीक रहा तो आचार संहिता के बाद कुछ ही समय में यहां से इन चारों रूटों पर उड़ान शुरू हो सकेगी।

उड़ान योजना में पहले दो रूट थे शामिल
भारत सरकार की आरसीएस यानि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम, जिसे उड़ान भी कहा जाता है। इसके तहत पहले अंबाला से अयोध्या और अंबाला से श्रीनगर दो रूटों को चुना गया था। इसके बाद ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू और लखनऊ रूट को लेकर भी प्रयास शुरू किए। ऐसे में अब चारों रूटों काे नागरिक उड्डयन विभाग ने चुन लिया है।

अब इंतजार किया जा रहा है कि इन रूटों पर उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कंपनी को फाइनल कर उनके साथ सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। बताया जाता है कि कई बड़ी एयरलाइन भी अंबाला छावनी से विमान सेवा प्रारंभ करने की इच्छुक भी हैं। हालांकि अभी तक नागरिक उड्डयन विभाग ने यह साफ नहीं किया है कि कौन सी कंपनी इन रूटों पर सेवाएं देने को तैयार है।

टर्मिनल किया गया तैयार
एयरफोर्स स्टेशन के पास लगती डेयरी फार्म की 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल तैयार किया गया है। यह जमीन रक्षा मंत्रालय से अब नागरिक उड्डयन विभाग के नाम स्थानांतरित की जा चुकी है। प्रदेश सरकार की तरफ से इसके 133 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार ने रक्षा मंत्रालय को जारी किए हैं। वहीं टर्मिनल के सिविल वर्क के लिए 16 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से कार्य कराया गया है। यह सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां पर उड़ान शुरू करने के लिए प्रक्रिया कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com