रोडवेज के अधिकारियों ने भाई दूज के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बस अड्डे पर निरीक्षकों की डयूटी लगाई गई है जिससे किसी भी यात्री को परेशानी न हो। वीरवार तड़के चार बाजे से ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिस मार्ग की सवारियां सबसे ज्यादा होंगी। उस मार्ग पर पर अतिरिक्त बसाें का संचालन शुरू कर दिया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे़।
ये जानकारी अंबाला डिपों के कार्यशाला निरीक्षक बहादुर सिंह ढुल ने दी उन्होंने बताया कि भाई दूज को लेकर रोडवेज विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिस भी मार्ग पर यात्रियों की भीड़ नजर आएगी, उस मार्ग पर बसों को लगाया जाएगा। नारायणगढ़, यमुनानगर, पेहवा, कैथल, जगाधरी, शाहबाद, बराडा, सढौरा, कालका, पिंजौर, पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी सहित अन्य लोकल मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अंबाला डिपो के पास करीब 180 बसें हैं। वहीं अंबाला छावनी बस अड्डे पर रोजाना करीब 15 हजार यात्रियों को आवागमन होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal