अंबाला: आरपीएफ ने अमृतसर-हावड़ा मेल से पकड़ा चार करोड़ का सोना

ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर चारों व्यक्तियों को स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर ले जाया गया, जहां उनके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से लगभग चार करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद हुए, जिन्हें वे बरेली और मुरादाबाद में सप्लाई करने जा रहे थे।

ट्रेनों के जरिए हो रही सोने की तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अमृतसर-हावड़ा मेल (ट्रेन नंबर 13006) से करीब चार करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। इसके साथ ही 20 लाख रुपये के नकली आभूषण भी पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान आरपीएफ ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो एसी कोच में अलग-अलग सीटों पर बैठकर सफर कर रहे थे।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को सूचना मिली थी कि मंगलवार रात कुछ लोग सोने के आभूषणों के साथ ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर लुधियाना स्टेशन पर आरपीएफ की एक टीम ट्रेन में सवार हुई और एसी कोच नंबर ए-3 में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वे घबरा गए और अपना सामान दिखाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने आरपीएफ कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।

ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर चारों व्यक्तियों को स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर ले जाया गया, जहां उनके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से लगभग चार करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद हुए, जिन्हें वे बरेली और मुरादाबाद में सप्लाई करने जा रहे थे। इसके अलावा, एक व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपये के नकली आभूषण भी मिले। हालांकि, नकली आभूषणों की पुष्टि सुनार से जांच के बाद की जाएगी।

आरपीएफ ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आरपीएफ ने पश्चिम एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस से 2 करोड़ 65 लाख रुपये के आभूषण और करीब आठ लाख रुपये नगद जब्त किए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com