यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति के लिए महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है।

इतिहास में अनेकों उदाहरण मिलते हैं जहां महिलाओं ने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से उच्चतम आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश सरकार महिलाओं व बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के प्रति कृत संकल्प है। हम उनके हर बढ़ते कदम के साथ हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और हमारा मंत्र है ‘महिला स्वस्थ, तो परिवार स्वस्थ’। आज होने वाला आरोग्य मेला हमारी मातृशक्ति के सम्मान, अधिकार, समानता एवं सशक्तिकरण को समर्पित है। आपकी सरकार 8 मार्च को जन्म लेने वाली बालिकाओं को उपहार व माँ को पोषण युक्त आहार भी उपलब्ध कराएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal