इस बार 21 जून को 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसी को तहत नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दुनियां भर में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। नेपाल के नामचे बाजार से माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक लोगों ने योग अभ्यास किया। समुद्र तल से 17600 फीट ऊपर काठमांडू में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर लोगों ने योग अभ्यास किया।भारत की पांच हजार साल पुरानी परंपरा और अभ्यास का लाभ विश्वभर के लोगों को दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में योग को वैश्विक स्तर पर आयोजित किए जाने की अपील की थी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाए जाने की घोषणा कर दी थी। पिछले साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम देहरादून में हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने शिरकत की थी।