अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का ICC टेस्ट रैंकिंग में जलवा बरक़रार

आईसीसी ने शनिवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (862 अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को एक-एक स्थान का फायदा मिला है।

पुजारा 760 अंकों के साथ छठे पायदन पर जबकि रहाणे 748 अंकों के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान के केन विलियमसन 919 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891 अंक) और मार्नस लाबुशाने (878 अंक) काबिज हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट823 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
 
उधर, गेंदबाजी रैंकिग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी जेम्स एंडरसन एक स्थान ऊपर आ गए हैं। वह 807 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पछाड़कर छठे स्थान पर हैं। वहीं, रबाडा एक स्थान फिसलकर 777 अंकों के साथ सातवें पायदान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। गेंदबाजों की टॉप 10 में केवल दो गेंदबाज आर अश्विन (760) और जसप्रीत बुमराह (757) क्रमशः आठवें व नौवें स्थान पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com