स्मार्ट कुकिंग गैजेट की मदद से बनाए सब कुछ जो आपका दिल कहे

स्मार्ट कुकिंग गैजेट की मदद से बनाए सब कुछ जो आपका दिल कहे

टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे अपने कदम बड़ा रही है. वैसे ही रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाले नए गैजेट को लाया जा रहा है. जितने भी गैजेट बनाये जाते है. वो कोई ना कोई बड़ी समस्या का समाधान जरूर करते है.स्मार्ट कुकिंग गैजेट की मदद से बनाए सब कुछ जो आपका दिल कहेअभी-अभी: संयुक्त राष्ट्र ने भारत को बताया सबसे सुरक्षित देश, कहा- यहां सभी धर्मों के लोग…

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईओके लैब्स में तैयार किया गया. कुछ इस तरह का गैजेट जिसकी मदद से खाना बनाने में मदद मिलेगी. क्लोव नॉब नमल यह गैजेट कुकिंग टाइम को ट्रैक करने ओर खाना पकाने में लगे समय को ट्रैक के काम आता है.

इसकी मदद से आपको अपने पसंदीदा खाना बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा अपने गैस स्टोव में लगी आर्डिनरी नोब्स के साथ बदल सकते है. इच्छुक ग्राहक इसे 29 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 1860 रूपये) से लगाकर 39 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 2500 रुपये) की कीमत पर खरीद सकते है.  

-यह गैजेट खतरे को कम करने के साथ-साथ इसमें नॉब फ्लेम पोजीशन सेंसर भी दिया है. गैस नॉब के सिम पर होने तथा हाइपर होने की जानकरी स्मार्टफोन एप्प से मिलती है. 

-क्लीव नॉब ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट रहने के कारण जियोफेसिंग फीचर की मदद से घर के बाहर जाने पर मालिक को सूचित करती है. 

-क्लीब नॉब में लगी खास बैटरी गैजेट को 30 महीने का बैटरी बैकअप देती है. 

-इस गैजेट के लिए खासतौर से एक एप्प बनायीं है, जिसे सैकड़ो रेसिपियों को बनाने का तरीका बताया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com