Oppo A7 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स…

फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हुआ था, लेकिन ऑफिशल लॉन्च के बाद इसकी कीमत से लेकर अन्य फीचर्स तक से पर्दा उठ गया है। ओप्पो ए7 को रियमी 2 का रिब्रैंडेड वर्ज़न बताया जा रहा है, हालांकि इसके फीचर्स और लुक में काफी बदलाव भी हैं। ओप्पो ने अपने आने वाले स्मार्टफोन Oppo A7 को नेपाल में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया। हाल ही में यह हैंडसेट बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच और China Telecom पर लिस्ट किया गया था।

Oppo A7 की कीमत
ओप्पो ए7 को नेपाल में एक ही वेरियंट यानी 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 35,790 नेपाली रुपये है यानी भारतीय करंसी में इसकी कीमत करीब 22,332 रुपये है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जानिए, Airtel का नया प्लान, मिलेगा 105 GB डेटा प्रतिदिन…

Oppo A7 के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए7 में रियलमी 2 की तरह ही 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और रेजॉलूशन (720×1520) पिक्सल है। इस हैंडसेट के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गई है और 2.5D कर्व्ड ग्लास है। हालांकि इसकी नॉच रियलमी 2 की नॉच से काफी अलग है। ओप्पो ए7 में वॉटर ड्रॉप नॉच है। बात करें प्रोसेसर की, तो इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है।

कैमरे की बात की जाए, तो ओप्पो ए7 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ, फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर देने के लिए 4239mAh बैटरी है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com