हमारे समाज में वैसे तो बहुत सारे रिश्ते हैं, लेकिन इन सभी रिश्तों में जो सबसे ज्यादा पवित्र रिश्ता है वो है पति-पत्नी का रिश्ता. इस रिश्ते की नींव भरोसे और प्यार पर ही कायम रहती है. अगर इस रिश्ते में भरोसा टूट जाए तो पति-पत्नी का रिश्ता चुटकियों में टूट जाता है. कहा जाता है कि शादी 2 लोगों के बीच नहीं बल्कि 2 परिवारों के बीच होती है. ये एक ऐसा टाइम होता है जो हर किसी की जिंदगी में कभी ना कभी जरुर आता है. शादी करना इसलिए भी जरुरी है, क्योंकि हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा पड़ाव जरुर आता है जब हमें किसी के साथ की जरूरत होती है.
बहुत मजे से ICE CREAM खा रही थी महिला, निकला कुछ ऐसा कि लगी जोर-जोर से चिल्लाने
दरअसल ये घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल के उप्पाराहल गाँव की है जहाँ पर पिछले महीने यानि अप्रैल की 27 तारीख को 13 साल के एक लड़की की शादी 23 साल की लड़की से करवा दी गयी. ये सुनने में भी आपको भी थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है. जब इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला तो उन्होंने शादी की रात ही गाँव में आकर छापा मारा,लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
बता दें कि 13 साल के दूल्हे की माँ बहुत बीमार रहती थी और महिला का पति बहुत ज्यादा शराब पीता था. जब 13 साल के लड़के की माँ बहुत बीमार रहने लगी तो उसने अपने बेटे की देखभाल करने के लिए उसकी शादी 23 साल की लड़की से करवा दी. ताकि जब वो इस दुनिया में ना रहे तो उसके बेटे को कोई परेशानी ना हो. माँ का कहना मानते हुए लड़के भी शादी के लिए हामी भर दी जिसके बाद उसकी शादी करवाई गयी.