मामला शहर के एक बड़े होटल का है जहां एक शख्स ने शाही पनीर ऑर्डर किया और पैक करवाकर अपने घर ले गया। घर जाकर देखा तो शाही पनीर में चूहे का मरा हुआ बच्चा था। इसके बाद परिवार होटल पहुंचा और जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर मिलते ही खाद्य विभाग की टीमों ने होटल पर छापा मारा और कई सामानों के सैंपल जब्त किए। अधिकारी मामले की पूरी जांच करने की बात कह रहे हैं।
अक्सर बड़े और महंगे होटल्स में लोग इसलिए खाना खाने जाते हैं ताकि वहां सफाई का ध्यान रखा जाता है। लेकिन कई बार यह उम्मीद गलत साबित होती है। यह तब सच साबित हो गया जब फरीदाबाद के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स के शाही पनीर में से मरा हुआ चूहा निकला। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और शिकायत मिलने पर फूड सेफ्टी विभाग ने भी होटल पर छापा मारा है।
खुद पर लगे गंभीर आरोपों पर रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी और….
वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल होते ही शहर में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि जिस होटल का यह मामला है वहां खाने-पीने वालों की अक्सर भीड़ नजर आती है। जांच के लिए पहुंचे अधिकारी ने बताया कि होटल में खाना बेहद गंदे तरीके से बनाया जा रहा था। आटे में भी गंदगी थी और सब्जियों में कीड़े लगे हुए थे। इसके बाद विभाग ने सब्जियां फिकवा दी और सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।