कोलकाता। हावड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 18 से शनिवार को भारी संख्या में 9 एमएम पिस्तौलें बरामद हुईं हैं। ये सभी देशी 9 एमएम पिस्तौलें हैं। उनमें से कुछ पूरी तरह से तैयार हैं तो कुछ अर्धनिर्मित है।
बताया गया है कि शनिवार को सुबह प्लेटफार्म नंबर 28 पर एक बैग पड़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच के बाद उसे खोला गया तो उसमें 18 पिस्तौलें मिलीं।
आरपीएफ को संदेह है कि इन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।