आजकल की टेंशन वाली लाइफ में हंसना और हंसाना बहुत ज़रूरी है,आप हंसे इसलिए हम आपके लिए लाये है मजेदार जोक्स, इन जोक्स को पढ़कर आप लोट पोट हो जायेंगे….
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड लड़का-वहाँ सिर्फ मैं और तुम और अपनी तन्हाई होगी…लड़की–अच्छा तो तुम वैसी जगह पे मेरे साथ कुछ ऐसी वैसी चीज़ तो नहीं करोगे न?,लड़का–नहीं जानू क्या तुम्हें मुझपर विस्वास नहीं है,लड़की–हे भगवान! फिर क्या फायदा वहाँ जाने का,हम यही ही ठीक है.
पत्नी ने पति को सलाह दी पति के घर से बाहर निकलते हुए बीबी बोली-कम से कम भगवन के सामने हाथ जोड़कर निकला करो…सब अच्छा होगा फिर,पति: मैं इन सब को नहीं मानता..भागवान शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर निकला था और तू मिल गयी.
पप्पू और पापा की वार्ता पप्पू-जल्दी से तैयार हो जाओ पापा …पापा–लेकिन क्यों?….पप्पू–लड़की वाले देखने आ रहे हैं मुझे .पापा–अबे तुझे किसने कहा ये सब ?पप्पू–अरे वो पड़ोस में चाचा है ना उन्होंने,मैंने पड़ोस वाली चाचा जी की लड़की को छेड़ दिया तो वो ये बोले.
एक ही स्कूल में पढ़ती थीं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, ऐसे से हुआ खुलासा…
पति पत्नी से बोला
पति:मेरा कई लड़कियों के साथ अफेयर रहा है…पत्नी-वो तो पैदायशी चरित्रहीन दिखते हो इसलिए मैंने शादी के लिए हां कर दी थी.पति हैरान होकर सोचने लगा तभी पत्नी बोली..जानू इसलिए ताकि तुम कभी मेरे शादी से पहले के अफेयर पर ऊँगली ना उठा सको.ये सुनने के बाद पति कोमा में चला गया