अपने पार्टनर के साथ अच्छा रिलेशन हमे एक-दूसरे के ज्यादा करीब लाता है. पार्टनर के साथ किया गया प्यार एक ऐसी क्रिया है जिसमें कपल में प्यार बढ़ जाता है जिसके बाद वो एक दूसरे के ज्यादा करीब आ जाते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरे उतरें, और संभोग के दौरान ऐसा कुछ न करें जिससे कि आपकी पार्टनर असहज महसूस करे.
अक्सर मर्दों के मन में सेक्स को लेकर एक गंभीर सवाल यह रहता है कि वह अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे या नहीं। सेक्स के दौरान भी उनके दिमाग में यही सब चलता रहता है और जिसकी वजह से वे अपने अंतरंग पलों को जी भर के एंजॉय नहीं कर पाते। महिला-पुरुष के बीच यौन संबंधों का असल सुख कुछ मिनटों के सहवास से प्राप्त होता है न कि घंटों तक सेक्स करने से होता है। अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक सर्वे में पाया कि स्त्री-पुरुष के बीच संतोषजनक सेक्स आमतौर पर 3 से 13 मिनट का होता है।
अमेरिका की एक शोधकर्ता एरिक कोर्टी ने कहा दुर्भाग्य से आज स्त्री-पुरुष पूरी रात के सेक्स जैसी कल्पनाएं करते रहते हैं। पिछले शोधों से पता चला कि अधिकतर स्त्री-पुरुष आधा घंटा या इससे अधिक समय तक सेक्स करना चाहते हैं। यह निराशा और असंतुष्टि पैदा करने वाली स्थिति है।
सब दवा दारू सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए अगर हो जायें बेकार, तो ज्योतिषीय उपायों से बढायें सेक्स पॉवर, जानिए कैसे
इस सर्वेक्षण में सेक्स थेरैपी और अनुसंधान के लिए बनाए गए समूह के 50 सदस्यों से बात की। इस समूह में मनोवैज्ञानिकों डॉक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पारिवारिक मामलों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया।
अधिकतर विशेषज्ञों ने कहा कि यौन संबंधों के दौरान संतोषजनक सुख के लिए पर्याप्त अवधि 3 से 13 मिनट और वांछनीय अवधि 7 से 13 मिनट है। विशेषज्ञों ने कहा कि इसके लिए एक से दो मिनट का समय काफी ‘कम’ है तथा 10 से 30 मिनट का समय काफी ‘लंबा’ है।