वुमन ऑन टॉप पोजीशन के अलावा, गर्भावस्था के दौरान इन सेफ पोजीशन की मदद से ले सम्भोग का मज़ा, नही होगा कोई खतरा

गर्भावस्था किसी भी दंपत्ति के लिए बहुत विशेष समय होता हैं। गर्भावस्था के इस महत्वपूर्ण समय में सम्भोग के प्रति भी आमजन में कई तरह की भ्रांतियां होती है कि गर्भावस्था में सेक्स का आनंद उठाने से शिशु को हानि पहुँच सकती है या महिलाओं के द्वारा सम्भोग को आनंदित बनाने में अपना योगदान नहीं दिया जा सकता हैं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, हांलाकि सम्भोग के समय थोडा एहतियात बरतने की जरूरत होती हैं। आज हम आपके लिए गर्भावस्था में सम्भोग के लिए सेफ पोजीशन की जानकारी लेकर आए हैं ताकि आप सम्भोग का पूरा आनंद उठा सकें। तो जानते हैं गर्भावस्था की उन सेफ सम्भोग पोजीशन के बारे में। 

* वुमन ऑन टॉप (woman on top) 

गर्भ के दौरान इस पोज़िशन से भी सेक्स का आनंद उठाया जा सकता है। इस पोज़िशन में महिला पुरूष के ऊपर होती है जिससे पेट पर भी कोई दबाव पड़ने का भय नहीं रहता है और महिला भी अपने गर्भ के शिशु के सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख सकती है।

* स्पूनिंग (Spooning) 

यह सबसे सेफ पोज़िशन होता है। इस पोज़िशन में जिसप्रकार चम्मच एक साथ रखा रहता है उसी तरह दोनों साथी संभोग के अवस्था में होते हैं। इस पोज़िशन में सेक्स का पूरा आनंद सुरक्षा को ध्यान में रख कर दोनों उठा सकते हैं। इसमें पुरूष महिला के नीचे होता है और महिला के आराम को ध्यान में रख कर डीप पेनिट्रेशन का आनंद भी उठा पाता है।

* रिवर्स काउगर्ल (reverse cowgirl)

रिवर्स काउगर्ल उन दम्पत्तियों के लिए अच्छा होता है जो पुरूष अपने साथी के पेट को देखकर चितिंत हो जाते हैं और सेक्स करने से डरते हैं। यह वुमन ऑन टॉप की ही तरह होता है सिर्फ फर्क इतना है कि इस पोज़िशन में महिला पुरूष के दूसरे तरफ मुँह करके बैठती है।

टूथपेस्ट से घर बैठे ही करें प्रैग्नेंसी टेस्ट, टेस्ट करने का तरीका जानकर हो जायेंगे हैरान

* लैप टॉप (lap top) 

यह पोज़िशन रिवर्स काउगर्ल की ही तरह है सिर्फ फर्क इतना है कि पुरूष बिस्तर पर लेटने के जगह पर कुर्सी पर बैठा होता है। इस पोज़िशन में भी पुरूष महिला के पीछे के तरफ ही होता है जिससे महिला संभोग का आनंद सुरक्षित अवस्था में उठा सके।

* एज ऑफ द बेड (edge of the bed) 

इस पोज़िशन में महिला बिस्तर के किनारे पैरों को नीचे करके लेटती हैं और पुरूष घुटनों के बल बिस्तर के किनारे बैठता है। इस अवस्था में डीप पेनिट्रेशन का आनंद पुरूष उठा भी पाता है और माँ और शिशु को हानि पहुँचने का खतरा भी न के बराबर होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com