पीपल का अभिमंत्रित पत्ता
सनातन परंपरा में पीपल के वृक्ष को काफी पवित्र माना गया है। इसमें भगवान विष्णु का वास माना गया है। ऐसे में माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप पीपल के पत्ते को शुभ मुहूर्त में लेकर शुद्ध जल एवं रोली आदि से अभिमंत्रित करें और इस पर केसर से
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नमः लिखकर अपने पर्स में रखें। ध्यान रहे कि पूजित पीपल के पत्ते को पर्स में रखते समय किसी दूसरे व्यक्ति की नजर न पड़े। जब कभी यह पत्ता टूट जाए तो इसे किसी पवित्र नदी या साफ बहते जल में प्रवाहित कर दें।
कमल गट्टा
यदि आपके पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं तो आप मां लक्ष्मी के पूजन में विशेष रूप से प्रयोग में लाए जाने वाले कमलगट्टे के बीज को अपने पर्स में रखकर इसका शुभ प्रभाव प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ इस बात का ख्याल रखें कि पर्स न तो फटा हुआ हो और न ही उसमें नकारात्मक उर्जा बढ़ाने वाली गैरजरूरी चीजें जैसे — पुराने बिल आदि हों।