आप सभी ने माधुरी दीक्षित का नाम तो सुना ही होगा। वो bollywood की famous actress रह चुकी हैं। एक समय था bollywood में केवल माधुरी दीक्षित का नाम ही चलता था। किसी जमाने में माधुरी दीक्षित स्ट्रगल कर रही थीं। इसी बीच उनको एक फिल्म में काम मिला जिनका नाम था ’प्रेम प्रतिज्ञा’ स इस फिल्म के हीरो थे मिथुन चक्रवती स लेकिन हर कोई जानता है कि bollywood industry में कई ऐसे विलेन है, जो अपनी acting से हीरो को भी मात देते हैं।
माधुरी दीक्षित ने रेप सीन करने से किया मना
उस समय की फिल्मों में आपने देखा होगा कि फिल्मों में रेप सीन जरूर होता था और उस वक्त ऐसे सीन करने में रंजीत popular बन गए थे या फिर आप यह भी कह दीजिए कि वह रेप करने से रेप किंग बन गए थे स निर्देशक ने माधुरी दीक्षित को रेप सीन करने के लिए कहा इस बात को लेकर माधुरी दीक्षित थोड़ी सहमी-सहमी हुई नजर आ रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal