सोशल मीडिया पर अक्सर सेलिब्रिटीज या कोई अजीब सी दिखने वाली चीज छाई रहती हैं, लेकिन फोटो लाइक और शेयर करने की दौड़ में आजकल एक साधारण अंडा तहलका मचा रहा है। इस साधारण अंडे ने इंस्ट्रग्राम पर इस कदर धूम मचाई है कि इसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस अंडे ने सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटोज शेयर कर सुर्खियों में रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस और अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर को भी पछाड़ दिया है।
इंस्ट्राग्राम पर वैसे तो काइली जेनर का जलवा रहता है, लेकिन लाइक के मामले में अंडा ऐसा सब पर ऐसा भारी पड़ा कि इसने काइली को काफी पीछे छोड़ दिया। आपको बताते हैं कि इस अंडे का फंडा क्या है। बीते हफ्ते world_record_egg नाम के एक अकाउंट से इस अंडे की फोटो शेयर की गई। इस अंडे को अब तक साढ़े 1.8 करोड़ से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।