इस स्मार्टफोन से सबसे पहले मलेशिया में पर्दा उठाया गया था। बता दें कि यह दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। यह 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। तीन रियर कैमरे के बाद अब सैमसंग चार कैमरे वाला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने जा रहा है। यह फोन 20 नवंबर को होने वाले इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। Samsung द्वारा Galaxy A9 (2018) के लॉन्च इवेंट के लिए भेजे गए इनवाइट में 4X Fun लिखा है जो इस हैंडसेट के चार रियर कैमरों की ओर इशारा है।
मलेशिया में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2220 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज 128 जीबी है और इसे 512 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। फोन में चार रियर कैमरे हैं। गैलेक्सी ए9 में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Oppo A7 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स…
सेल्फी के शौकीनों के लिए स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3800एमएएच बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स हैं। फोन में सैमसंग पे का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा एक्सीलेरोमाटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है।