इस गांव में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पर विधवा न हो. ये खबर काफी हैरानी वाली है लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान करेगा आपको इसका कारण. जानकारी दे दें, यह गांव उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित रजवारा है. यहां के हर घर में रात के अंधेरे में कच्ची शराब की भट्ठियां धधकती हैं. यहां के युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी नशे के आदी हो चुके हैं और इसी के चलते उनकी मौ तभी ही जाती है.
कोई भी महिला विधवा क्यों होना चाहेगी भला, लेकिन एक गांव ऐसा है जहां पर हर घर में एक विधवा महिला मिलेगी. ये देखा जाता है कि धरती पर महिलाओं का अनुपात पुरुषों से बहुत कम है. लेकिन एक ऐसा गांव जहां पुरुष कम महिलाएं ज्यादा हैं, वो भी विधवाओं के रूप में. अधिक महिलाएं विधवा होने के कारण कोई भी अपनी बेटी का रिश्ता नहीं करना चाहता. उन्हें लगता है कहीं उनकी बेटी विधवा ना हो जाये.
संभोग में महिलाओं में होती हैं ऐसी फीलिंग, जानकर आप हो जायेगें पागल…
इस वजह से यहां के पुरूषों की औसत आयु 20 से 40 वर्ष ही रह गई है. अब इस गांव में कोई भी अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहता है. क्योंकि उसकी बेटी जल्द ही विधवा हो जाएगी. गांव के लोगों की दिन की शुरूआत शराब से ही होती है, जिससे गांव का माहौल खराब हो गया है.