हाल ही में अपराध का एक मामला चेन्नई से सामने आया है. जहाँ शादी को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था कि एक टीचर 10वी क्लास के एक छात्रा के साथ फरार हो गई है. जी हाँ, इस मामले में एक लड़की ने पहले तो शादी की और शादी के बाद 10वी क्लास के लड़के के साथ भाग गई. बताया जा रहा है कि यह मामला सेलम के तिरुवागौंडनूर गांव का है जहाँ की रहने वाली 26 साल की महिला स्थानीय एक निजी टूटोरियल में टीचर है और उसका विवाह पिछले महीने की 19 तारीख को बागलपट्टि के रहने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुआ था. वहीं बताया जा रहा है कि शादी के एक सप्ताह बाद पति चेन्नई में नौकरी के लिए चला गया, और उस दौरान महिला अपने मायके पहुंची.
तभी वह स्थानीय कोरिमेडा स्थित रोजगार कार्यालय जाकर आने के बहाने घर से निकली टीचर वापस घर नहीं लौटी तब माता-पिता के कई जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला. अंत में तंग आकर उन्होंने सूरमंगलम थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा मामला दर्ज कर तलाश करनी शुरू की और बीते चार दिनों की तलाश में अब टीचर 16 साल के बच्चे के साथ थाने पहुंची और बताया कि वे दोनों एकसाथ मिलकर रहना चाहते हैं. जी हाँ, इस मामले में महिला टीचर की बात सुनकर पुलिस दंग रह गई और उन्हें समझ ही नहीं आया कि माजरा क्या है.
OMG…तो इसलिए नीली आँखों वाली गुड़िया को देखकर छूट जाते हैं लोगों के पसीने
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद टीचर और विद्यार्थी के माता-पिता थाने पहुंचे और उसके बाद में टीचर और विद्यार्थी को काउंसलिंग कर उनके-उनके माता-पिता के साथ भेज दिया गया. इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि टीचर और छात्र के बीच कई बार संबंध बने है और पति से संबंध बनाते वक्त महिला को दर्द होता था जो छात्र के समय नहीं होता था इस वजह से वह छात्र के साथ गई थी.