बोनी कपूर का जेल जाना तय, श्रीदेवी की मौत सिर्फ हादसा या रची रचाई साजिश, जाने पूरी खबर..

श्रीदेवी की मौत को लेकर सवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नई दिल्ली की एक जांच एजेंसी ने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत महज एक हादसा नहीं है। बल्कि वे सोची-समझी साजिश का शिकार हुई हैं। दिल्ली के पूर्व एसीपी वेद भूषण की निजी जांच एजेंसी पुलिस सॉल्युशन इंडिया का दावा है कि उन्होंने दुबई के उस होटल में जाकर छानबीन की है, जहां श्रीदेवी का निधन हुआ था। गौरतलब है कि 24 फरवरी को दुबई के होटल जुमेराह एमिरेट्स में श्रीदेवी की मौत हुई थी और दुबई पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम में दुर्घटनावश बाथटब में गिरना इसका कारण बताया गया था।

रविवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस

वेद भूषण की एजेंसी ने रविवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की जांच के मामले में लापरवाही की है और बड़ी ही जल्दबाजी में केस का निष्कर्ष निकाल दिया है। वेद भूषण ने संकेत दिए हैं कि जल्दी ही वे इस मामले में दोबारा जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल करेंगे।

ये भी पढ़े:अब लड़कियां चेक करेंगी आपकी कैपेसिटी, उसके बाद ही करेंगी आपसे शादी…

होटल में जाकर क्रिएट किया सीन

वेद भूषण की मानें तो उनकी एजेंसी की टीम ने होटल जुमेराह एमिरेट्स जाकर रूम नंबर 2208 में श्रीदेवी की मौत का सीन री-क्रिएट किया। उस टब की लंबाई और गहराई भी नापी गई, जिसमें श्रीदेवी के डूबने की बात सामने आई थी। बता दें कि श्रीदेवी की मौत होटल के रूम नंबर 2201 में हुई थी। लेकिन पुलिस सॉल्युशन इंडिया की मानें तो होटल में उन्हें उस रूम में जाने की

कोई कुछ बताने को तैयार नहीं

द भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत मामले में जो इंवेस्टिगेशन की है, वह सिर्फ खानापूर्ती भर है। वेद भूषण ने दुबई पुलिस द्वारा जारी किए गए डेथ सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठाया है। भूषण के मुताबिक, उन्होंने जुमेराह एमिरेस्ट्स जाकर वहां के स्टाफ से पूछा कि श्रीदेवी की मौत वाले दिन कौन-कौन होटल में मौजूद था? सीसीटीवी की क्या पॉजिशन थी? लेकिन न तो होटल स्टाफ और न ही दुबई पुलिस उन्हें कुछ बताने के लिए तैयार हुई।

होटल ने बदल दिया स्टाफ

एजेंसी ने दावा किया है श्रीदेवी की मौत के बाद होटल जुमेराह एमिरेट्स ने फ्रंट स्टाफ को बदल दिया है और जो नया स्टाफ आया है, उसे इस मामले में चुप रहने को कहा है। स्टाफ को यह निर्देश भी है कि जिस रूम में श्रीदेवी की मौत हुई, वह किसी को नहीं देना है। यहां तक कि होटल में प्राइवेट वीडियोग्राफी पर भी रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके वे किसी तरह होटल की वीडियोग्राफी करके लाए हैं।

एजेंसी ने कहा- दुबई पुलिस ने कोई इंवेस्टिगेशन ही नहीं की

एजेंसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्ल्डवाइड इंवेस्टिगेशन का साइंटिफिक तरीका जो होता है, उसे फॉलो ही नहीं किया गया। न श्रीदेवी की कॉल डिटेल निकलवाई गई और न ही बोनी कपूर की कॉल डिटेल निकलवाने की जरूरत समझी गई। वे कहते हैं, “मैं तो यह कहता हूं कि इस मामले में जीरो इंवेस्टिगेशन हुई है। न तो ब्लड रिपोर्ट पर चर्चा की गई और न ही लंग्स कंडीशन की। जब कोई पानी में डूबता है तो उसके लंग्स में पानी जाता है। कोई यह नहीं बता रहा कि कितना पानी श्रीदेवी की बॉडी के अंदर गया।” भूषण ने यह भी कहा कि श्रीदेवी की डेथ दुर्घटनावश गिरने से तो नहीं हुई है। कोई और कारण हो सकता है। यह जांच का विषय है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com