पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करना कितना सही कितना गलत, जानकर वो सच्चाई आप के उड़ जायेगें होश…

कुछ महिलाएं मासिक धर्म के दौरान ही हस्तमैथुन करती हैं। प्रत्येक महिला की यौन इच्छाओं का पैटर्न अलग-अलग समय में अलग-अलग होता है। इसका अर्थ यह है कि कुछ महिलाओं को पीरियड के दौरान ज्यादा उत्तेजना होती है जबकि कुछ महिलाओं को अंडोत्सर्ग (ovulation) और मासिक धर्म खत्म होने के बाद ज्यादा उत्तेजना होती है। हालांकि मासिक धर्म खत्म होने के अगले दिन भी हस्तमैथुन करने पर योनि से खून निकल सकता है। लेकिन इस दौरान हस्तमैथुन करना गलत नहीं होता है।

मासिक धर्म के दौरान हस्तमैथुन (मास्टरबेशन) करने का कारण –

माना जाता है कि पीरियड के दौरान महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण इस दौरान महिलाएं हस्तमैथुन करने से खुद को रोक नहीं पाती हैं। इसके अलावा पीरियड्स के समय कई अन्य हार्मोन के शरीर में उतार चढ़ाव एवं मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक कारणों से भी महिलाओं की उत्तेजना इतनी अधिक बढ़ जाती है जिसके कारण मासिक धर्म के दौरान हस्तमैथुन करना उनके पास अंतिम विकल्प होता है।

पीरियड्स के समय हस्तमैथुन करने के लिए जरूरी टिप्स –

यदि आप एक ऐसी महिला हैं जो अक्सर अपने पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करने की आदी हैं तो आपको यह टिप्स जरूर पढ़नी चाहिए।

पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करने के लिए सबसे पहले अपनी योनि को छुएं और हाथों से हल्का से दबाएं। इसके बाद सेक्स टॉय या उंगलियों को योनि के अंदर डालें। इस दौरान योनि से निकलने वाला ब्लड और अन्य तरल पदार्थ आपको हस्तमैथुन करने में अच्छी तरह सहायता करते हैं जिससे दर्द कम होता है। लेकिन यह ध्यान रखें कि हाथों को साबुन से धोकर ही मासिक धर्म में हस्तमैथुन करें।

यदि आप पीरियड्स के दौरान टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप का प्रयोग करती हैं तो उन्हें योनि के अंदर से बाहर निकाल दें और इसके बाद योनि के अंदर उंगली डालें।
पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि योनि के अंदर सेक्स टॉय या उंगली डालें। आप अपनी क्लिटोरिस और योनि के अन्य हिस्सों को भी उंगली से दबाकर या रगड़कर मस्टरबेशन कर सकती हैं। इसके अलावा अपने निप्पल को भी दबाकर उत्तेजित हो सकती हैं। यह तरीका उस स्थिति में अधिक फायदेमंद होता है जब आप बिना टैम्पोन निकाले ही हस्तमैथुन करना चाहती हैं।

मासिक धर्म के दौरान मस्टरबेशन करते समय स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें और जिस जगह मस्टरबेशन करें वहां अलग से बेडशीट, टॉवेल या कोई अन्य कपड़ा बिछा लें।
चूंकि मासिक धर्म में हस्तमैथुन करने से सबसे ज्यादा चरम सुख की प्राप्ति होती है इसलिए आपकी योनि से माहवारी के खून के अलावा अधिक मात्रा में अन्य तरल पदार्थ भी निकल सकता है इसलिए इसे पोछने के लिए आपको एक साफ कपड़ा पहले से ही अपने साथ रखना चाहिए।

उत्तेजना और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए इन तेलों का करें इस्तेमाल फिर आपकी पार्टनर हो जायेगी मदहोश…

पीरियड्स के समय हस्तमैथुन करने के फायदे –
पीरियड्स में हस्तमैथुन करने से ऐंठन कम होती है –
मासिक धर्म में मास्टरबेशन करने से चरम सुख मिलता है –
योनि में प्राकृतिक चिकनाई के कारण पीरियड्स के समय हस्तमैथुन है फायदेमंद –
पीरियड्स में हस्तमैथुन करने से तनाव कम होता है –
माहवारी में हस्तमैथुन करने पर आत्मविश्वास आता है –
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि मासिक धर्म के दौरान हस्तमैथुन करना हानिकारक नहीं होता है इसलिए पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करने से इसके कुछ विशेष तरह के फायदे होते हैं। आइये जानते हैं इन फायदों के बारे में।

पीरियड्स में हस्तमैथुन करने से ऐंठन कम होती है –
पीरियड्स में हस्तमैथुन करने से ऐंठन कम होती है –

पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करने से महिलाओं के शरीर में डोपामिन (dopamine) और ऑक्सीटोसिन का अधिक मात्रा में स्राव होता है जिसके कारण शरीर में ऐंठन और दर्द कम होती है। चूंकि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के शरीर में दर्द और ऐंठन होना एक आम समस्या है और इस स्थिति में हस्तमैथुन करने से महिलाओं को बहुत राहत मिलती है।

मासिक धर्म में मास्टरबेशन करने से चरम सुख मिलता है –

एक शोध में पाया गया है कि ज्यादातर महिलाओं को अपना पहला चरम सुख या ऑर्गेज्म पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करने से ही प्राप्त होता है। माना जाता है कि पीरियड्स में हस्तमैथुन करने पर महिलाओं को जितना आनंद आता है उतना सामान्य दिनों में हस्तमैथुन करने पर नहीं आता। इस दौरान इंडोर्फिन (endorphins) का स्राव होता है और चरम सुख के बाद महिलाओं को अच्छी नींद आती है।

योनि में प्राकृतिक चिकनाई के कारण पीरियड्स के समय हस्तमैथुन है फायदेमंद –

आमतौर पर सेक्स या हस्तमैथुन के दौरान योनि में चिकनाई युक्त पदार्थ लगाने की जरूरत पड़ती है ताकि मस्टरबेशन करने में आसानी हो। लेकिन पीरियड्स में हस्तमैथुन करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि योनि प्राकृतिक रूप से गीली और चिकनी हो जाती है। योनि से निकलने वाला खून और चिपचिपा पदार्थ हस्तमैथुन के मजे को अधिक बढ़ा देता है।

पीरियड्स में हस्तमैथुन करने से तनाव कम होता है –

पीरियड्स शुरू होने से पहले और पीरियड्स शुरू होने के दौरान महिलाओं को सबसे ज्यादा मूड स्विंग औ स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है। इस दौरान महिलाएं इतनी चिड़चिड़ी हो जाती हैं कि गुस्से में कोई भी कदम उठा लेती हैं। पीरियड्स में हस्तमैथुन करने से तनाव कम होता है। जब शरीर में इंडार्फिन (endorphins) का स्राव होता है तब स्ट्रेस अपने आप दूर हो जाता है और महिला का मन प्रसन्न हो जाता है।

माहवारी में हस्तमैथुन करने पर आत्मविश्वास आता है –

ज्यादातर महिलाएं जब अधिक डिप्रेशन में होती है तब इससे छुटकारा पाने के लिए सेक्स करती हैं। ठीक उसी तरह पीरियड्स में भी मस्टरबेशन करने से महिलाओं की पेल्विक मसल्स में खून का प्रवाह बेहतर तरीके से होता है जिसके कारण वे बहुत हल्का महसूस करती हैं और उनमें अधिक आत्मविश्वास आता है। अधिक व्यस्त रहने वाली महिलाओं पर एक शोध करके यह परिणाम देखा जा चुका है।

पीरियड्स में हस्तमैथुन करने के नुकसान –

यदि मासिक धर्म के दौरान आप टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप लगाकर हस्तमैथुन करती हैं तो आपकी योनि के अंदर चोट या खरोंच पैदा हो सकती है।
पीरियड्स के दौरान मास्टरबेशन करने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि अचानक आपको अधिक ब्लीडिंग शुरू हो सकती है।

इस दौरान हस्तमैथुन करने से आपके कपड़े और बिस्तर खराब हो सकते हैं।
चूंकि योनि शरीर का एक संवेदनशील हिस्सा है और मासिक धर्म भी एक नाजुक स्थिति मानी जाती है इसलिए इस दौरान हस्तमैथुन करने से आप यौन संचारित बीमारियों की चपेट में बहुत आसानी से आ सकती हैं।

माना जाता है कि मासिक धर्म के दौरान मस्टरबेशन करने से गर्भाशय में संकुचन पैदा होता है जिसके कारण आपका मासिक धर्म चक्र कम दिनों का हो सकता है। मासिक धर्म के दौरान हस्तमैथुन करने के बाद यदि आप अपनी पैंटी नहीं बदलती हैं तो आपके योनि की आसपास की त्वचा छिल सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com