प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाई-वे पर स्थित देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन कर उसे देश को समर्पित कर दिया. इस मौके पर मोदी के साथ सड़क परिवहन-राजमार्ग और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहे.
सुरंग की खासियतें-
करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित 9.2 किलोमीटर लंबी नाशरी-चेनानी सुरंग देश की सबसे लंबी सुरंग है. 1,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सुरंग में यातायात और आग नियंत्रण प्रणाली, वीडियो निगरानी, एफएम कनेक्टिविटी और ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम भी है.
यह सुरंग उधमपुर को रामबन जिले के साथ जोड़ती है. इस सुरंग के माध्यम से यात्रा करने से न केवल दो घंटों की बचत होगी, बल्कि वाहनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन पर आने वाले खर्च में भी प्रतिदिन 27 लाख रुपये की बचत होगी.
#WATCH live from J&K: PM Narendra Modi inaugurates Chenani-Nashri tunnel https://www.pscp.tv/w/a69zyzFwempNQm9XYmtWRWR8MWxEeExSeUFBUXFHbZeX_WHdLJqADsJOgfy_xUzzPUqP_X5YONFLVCVkMtMS …
ANI @ANI_news
#WATCH live from J&K: PM Narendra Modi inaugurates Chenani-Nashri tunnel
pscp.tv