हमारे देश में कई लोग अपने घर, दुकान और वाहन के बाहर नींबू और मिर्च का टोटका लटकाते हैं और कई बार तो इसे सड़कों पर भी पड़ा हुआ देखा होगा है। नींबू मिर्ची के इस टोटके के पीछे कई अलग-अलग तरह की बातें प्रचलित हैं।
घर के बाहर लटकाए जाते है नींबू-मिर्च:
# ज्यादातर लोग नींबू मिर्च के टोटके का प्रयोग नकारात्मकता दूर करने के लिए करते हैं। दरअसल ऐसा माना जाता है कि घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से दूसरे लोगों की बुरी नजर से बचे रहते हैं।
अगर मकर संक्रांति के दिन करेंगे अपनी राशि का यह दान, 100 गुना लौट कर आएगा आपका धन
# घर के बड़े-बुजुर्ग लोग ऐसी हिदायत देते हैं कि सड़क पर यदि कहीं नींबू मिर्च पड़ा हो तो भूलकर भी उसे लांघना या उस पर पैर नहीं रखना चाहिए। इससे आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है।
# कुछ लोग तो घर के साथ-साथ अपनी दुकान या वाहन के बाहर भी नींबू मिर्च टांगते हैं। वो लोग ऐसा धन या घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को समाप्त करने के लिए करते हैं।
# कई बार लोग नींबू मिर्च का टोटका करने के बाद उसे सड़क पर भी फेंक देते हैं ताकि अन्य लोग जो इसके संपर्क में आएं वो इससे प्रभावित हो।