अगर आप भी ओरल सेक्स पसन्द करते तो अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि ह्यूमन पेपिलोमा विषाणु (एचपीवी) के संपर्क में आने से होने वाले कैंसर को एचपीवी संबंधित स्वर धमनी का कैंसर कहा जाता है।सिर और गले में होने वाले एक प्रकार के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। एक शोध में यह चेतावनी दी गई है। धूम्रपान करने और कई साथियों के साथ ओरल सेक्स करने वाले पुरुषों में।
इस शोध में देखा गया कि केवल 0.7 प्रतिशत पुरुषों को ही उनके जीवनकाल में स्वर धमनी के इस कैंसर का सामना करना पड़ता है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि यह खतरा महिलाओं धूम्रपान न करने वाले लोगों और उन लोगों में बहुत कम होता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में पांच से कम साथियों के साथ ओरल सेक्स किया हो।
ये ‘सेक्स पोजिशन्स’ को कभी भूल से भूलकर ना करें ट्राई, वरना आपका लिंग हो जायेगा फ्रैक्चर
एचपीवी के 100 से भी ज्यादा प्रकार हैं लेकिन बहुत कम एचपीवी के कारण कैंसर होता है ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर के पीछे एचपीवी 16 और 18 से होने वाला संक्रमण जिम्मेदार होता है और एचपीवी 16 को स्वर धमनी के ज्यादातर कैंसरों के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है।