New Delhi: Karnataka रविवार को नृपथुंग्गा शहर में 34 भेड़-बकरियों की मौत हो गई । मौत का कारण केमिकल का पानी पीना बताया जा रहा है आपको बता दें कि नृपथुंग्गा शहर में रसायनिक कीटनाशकयुक्त जलाशय का पानी पीने से 34 बछड़ों सहित कई भेड़-बकरियों की मौत हो गई।18 साध्वियों ने CBI से कहा- हर रात नई लड़किया बुलाता था राम रहीम, और गुफा से बुरी हालत में आती थी…
जानकारी के मुताबिक लगभग 1 बजे चरवाहों का एक समूह अपनी भेड़ों को चराने के लिए गया था। उनकी भेड़ें पानी पीने के लिए कुछ दूरी पर बारिश से बने एक जलाशय की ओर गयी । पानी पीने के दस मिनट बाद चरवाहों ने देखा कि वे सभी एक-एक करके झटके से जमीन पर गिरने लगे। यह देखकर चरवाहों ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक नमादेव राठौड़ सूचना मिलने पर पहुंचे और छानबीन के बाद बताया कि रुके हुए पानी में विषाणुओं के निशान पाए गए हैं। इसी रसायनयुक्त विषाक्त पानी को पीने से भेड़ों की मौत हो गई।
नमादेव राठौड़ ने बताया की खून के नमूने फोरेंसिक विभाग को जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा, जब तक मामला हल नहीं हो जाता उन्होंने चरवाहों को अन्य दूसरे इलाकों में जाने का निर्देश जारी किया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मुआवजे का आश्वासन भी दिया।