रोड शो के लिए राहुल गांधी पहुंचे भगवानपुर

हरिद्वार जिले में होने वाले 90 किमी. लंबे रोड शो के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भगवान पहुंच गए हैं। कुछ देर में वह रोड शो की शुरुआत करेंगे। राहुल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मौजूद है। मुख्यमंत्री हरीश रावत उन्हें शाम चार बजे हरिद्वार पहुंचेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हो रहे इस 90 किलोमीटर लंबे रोड शो में डेढ़ हजार जवान तैनात हैं। शनिवार को पुलिस ने इसकी रिहर्सल की।रविवार को राहुल गांधी हैलीकॉप्टर से चुड़ियाला स्थित सीएमडी इंटर कालेज के मैदान में उतरें। शनिवार को इसकी रिहर्सल करते हुए दो बार हैलीकॉप्टर उतारा गया। हैलीपेड से वह गाड़ी से भगवानपुर स्थित चुड़ियाला चौक पर पहुंचे।

यहां से वह खुली जीप से रोड शो के लिए निकलेंगे। इसके बाद वह कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के कार्यालय पर कुछ देर रुकेंगे। यहां से रोड शो करते हुए वह पुहाना में चुनावसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह रोड शो करते हुए रामपुर चुंगी पर जनसभा करेंगे।

1500 पुलिसकर्मी एवं पैरा मिल्ट्री फोर्स के जवान रहेंगे तैनात

सभा के बाद रोड शो करते हुए वह वैशाली मंडपम, रामनगर चौराहा से होते हुए गणेशपुर पुल से होते हुए मंगलौर पहुंचेंगे। यहां से लंढौरा, फेरूपुर लक्सर, कनखल, रानीपुर मोड़, हरिद्वार स्थित शिव चौक और यहां से हरकीपैड़ी तक जाएंगे।एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पूरा रोड शो करीब 90 किलोमीटर लंबा है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 पुलिसकर्मी एवं पैरा मिल्ट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। 

सुरक्षा के लिए ब्रीफिंग
राहुल के रोड शो के मद्देनजर लक्सर कोतवाली पुलिस ने ब्रीफिंग की। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर एएस रावत ने बताया कि रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोलानी पुल से सुल्तानपुर तक यातायात और सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल लगाया है। इसमें 3 इंस्पेक्टर, 12 सबइंस्पेक्टर, 80 होमगार्ड, 1 प्लाटून पीएससी और 70 कांस्टेबल मौजूद रहेंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com