मशहूर शायर राहत इंदौरी ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया है. राहत इंदौरी के बेटे ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में होने वाले आयोजन में शामिल नहीं होंगे.
युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि उनके पिता राहत इंदौरी को पाकिस्तान के कराची शहर में इंटरनेशनल मुशायरे में शामिल होने का न्योता मिला था. 22 मार्च को होने वाले इस मुशायरे में दुनियाभर के नामचीन शायर शामिल हो रहे हैं.
सतलज ने बताया कि वह और उनके पिता ने इस आयोजन में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि देश के कई बड़े शायरों ने राहत इंदौरी को इस आयोजन में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिशें की थीं. लेकिन राहत साहब किसी कीमत पर पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं हैं.
हालांकि, राहत इंदौरी ने केवल इस मुद्दे पर अपनी इतनी प्रतिक्रिया दी हैं कि पाकिस्तान नहीं जा रहे है. वजह पूछने पर उन्होंने निजी व्यस्तताओं का हवाला देकर खुलकर कुछ भी नहीं बोला है.
राहत इंदौरी और उनके बेटे हाल ही में सऊदी अरब से लौटे हैं. पिता-पुत्र की जोड़ी ने वहां मुशायरे में श्रोताओं की खूब दाद बंटोरी. ऐसे में पाकिस्तानी आयोजक चाहते है कि दोनों उनके यहां हो रहे आयोजन में भी शामिल हो.