अक्सर मंदिरों में पूजा पाठ के बाद प्रसाद बांटे जाते हैं। आमतौर पर प्रसाद में मिठाई या कोई पकवान दिया जाता है, लेकिन इस मंदिर में प्रसाद के रुप में जो दिया जाता है उसे जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप।
देशभर में ऐसे कई मंदिर है जो अपने अलग-अलग तरह के चढ़ावे और प्रसाद के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या आपने कभी फूलों की जगह नोटों से सजे मंदिर देखे हैं। क्यो आपने कभी सोचा है कि प्रसाद के रुप में सोना चांदी मिलता तो कितना अच्छा होता। तो बता दें कि एक ऐसा मंदिर भी है जहां प्रसाद के रूप में आने वाले भक्तों को सोना दिया जाता है।
मध्य प्रदेश के रतलाम में प्रचीन महालक्ष्मी का मंदिर है। इस मंदिर की बहुत मान्यता है जिसके चलते दीपावाली के समय यहां विशेष तरह से सजावट की जाती है। इस खास मंदिर को दिवाली के खास मौके पर फूलों से नहीं बल्कि नोटों से सजाया जाता है।
दरअसल, इसके पीछे लोगों की मान्यता ये है कि जितना भी चढ़ावा भक्त चढ़ाएंगे नोट दोगुना हो जाएगा। भक्त दर्जनों सोना चांदी चढ़ाते हैं। यहां आने वाले कुछेक भक्तों को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के रूप में सोने के सिक्के भी मिल जाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal