तो इसलिए बड़े भाई-बहन होते हैं ज्‍यादा स्‍मार्ट!

लंदन: बड़े भाई-बहन अपने छोटे भाई-बहनों से ज्‍यादा इंटेलिजेंट और बेहतर सोचने की क्षमता वाले होते हैं क्योंकि शुरूआती वर्षों में उन्‍हें अपने पेरेंट्स की ओर से अधिक मानसिक प्रोत्साहन मिलता है. एक नये अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है.तो इसलिए बड़े भाई-बहन होते हैं ज्‍यादा स्‍मार्ट!

ब्रिटेन के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि बड़े बच्चे आई क्‍यू टेस्‍ट में अपने छोटे भाई-बहनों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

BF के बाहर जाते ही लड़की दोस्त के साथ करने लगी ऐसी अश्लील हरकतें, देखिए विडियो

बेशक सभी बच्चों को पेरेंट्स से बराबर इमोशनल हेल्‍प मिलती है लेकिन पहले बच्चे को ज्यादा मदद मिलती है, जिससे उसकी सोचने की क्षमता विकसित होती है.

शोधकर्ताओं ने कहा है कि अध्ययन के परिणाम से जन्म के क्रम के प्रभावों को समझने में मदद मिल सकती है. अमूमन ऐसा देखा जाता है कि बड़े बच्चे बाद में अधिक वेतन पाते हैं और अधिक शिक्षा हासिल करते हैं.

उन्होंने यूएस चिल्ड्रेन ऑफ द नेशनल लांगिच्यूडिनल सर्वे ऑफ यूथ के डेटा का विश्लेषण किया. इस स्‍टडी का प्रकाशन जर्नल ऑफ ह्यमून रिसोर्सेज में हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com